RRB NTPC Notification 2024:रेलवे में निकली 11558 पदों पर नई भर्ती,जानिए कैसे करे आवेदन।

RRB NTPC Notification 2024:आप सभी छात्रों को जानकर बहुत खुसी होगी की रेलवे ने [RRB NTPC Notification2024] की अधिसूचना जारी कर दी है,जो भी छात्र रेलवे में जॉब करने के इच्छुक है वे सभी छात्र[RRB NTPC Notification2024] का अच्छे से अध्ययन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा करा सकते है,और रेलवे जॉब पाकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है।

RRB NTPC Notification 2024

भारतीय रेलवे ने [RRB NTPC Notification2024] हाल ही में जारी कर दिया है जिसके अंतर्गत रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए 11558 पदों पर नोटिफिकेशन निकला है जिनमे ग्रेजुएट पदों की संख्या 8113 है और 12th के लिए 3445 पदों पर आवेदन लिए जायेगे।

Railway job Notification 2024 online Apply

RRB NTPC Notification2024:रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आपवेदन प्रकिर्या शुरू क्र दी है। जो छात्र ग्रेजुएट लेवल पर इस फॉर्म अप्लाई करना चाहते है वे सभी छात्र इस फॉर्म को 14 सितम्बर से आवेदन करना शुरू कर सकते है ,और जो छात्र 12th के आधार पर इस फॉर्म को अप्लाई करना चाहते है वे सभी छात्र 21 सितंबर से रेलवे की वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

NTPC Under Graduate Level Posts

Name Of PostQualification
RRB Trains Clerk12वीं पास + टाइपिंग
RRB Accounts Clerk Cum Typist12वीं पास + टाइपिंग
Comm. Cum Ticket Clerk12वीं पास + टाइपिंग
RRB Jr. Clerk Cum Typist12वीं पास + टाइपिंग

NTPC Graduate Level Posts

Name Of PostQualification
Goods Trains Managerस्नातक पास
RRB Station Masterस्नातक पास
Chief Comm. Cum Ticket Supervisorस्नातक पास
Jr. Accounts Assistant Cum Typistस्नातक + टाइपिंग
Sr. Clerk Cum Typistस्नातक + टाइपिंग

RRB NTPC Notification 2024 Age Limit

रेलवे भर्ती बोर्ड आवेदन करने आयु सीमा 18-33 वर्ष निर्धारित की है ,वही इस बार सभी वर्गों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गयी है ,और अधिकतम आयु सीमा में एससी एसटी वर्ग को अधिकतम 5 वर्ष और ओबसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी गयी है।

RRB NTPC Notification 2024 Fees

भारतीय रेलवे में आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग -अलग हो सकता है जो छात्र सामान्य श्रेणी से आते है उनके लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये और जो छात्र आरक्षित श्रेणियों से आते है और जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है उनके लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये है।

Railway NTPC Notification 2024 Highlight

Recuitment OrganizationRRB
Name Of PostNTPC
No Of Post11558
Apply ModeOnline
Last Date13 October 2024
Job LocationAll India
Salary18900-67600
CategoryRailway naukri

Railway NTPC Bharti 2024 Last Date

EventsDates
Railway Railway Notification 2024 Date10 Sep 2024
RRB NTPC Graduate Level Form Start Date14 Sep 2024
Railway NTPC Graduate Level Last Date 202413 Oct 2024
RRB NTPC Exam Date 2024Coming Soon
Railway NTPC Result Date 2024Coming Soon

How To Apply for Railway NTPC Bharti 2024

Railway NTPC Online Apply प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पर स्टेप बाय स्टेप दी गई है। उम्मीदवार इस जानकारी की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से RRB NTPC Online Form सबमिट कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर विभिन्न रेलवे जॉन का ऑप्शन दिखाई देगा, आप जिस रेलवे जॉन मे अप्लाई करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके पश्चात आपने जो जॉन सलेक्ट किया है उसके होमपेज पर “Recruitment” के सेक्शन में जाएं।
  • Step: 4 अब Railway NTPC Employment Recruitment 2024 के अन्तर्गत जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इसके बाद “New Register” पर क्लिक करके आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण दर्ज करते हुए ओटीपी वेरिफिकेशन करके अपना पंजीकरण पूरा करें।
  • Step: 6 अगले चरण में अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 7 रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 8 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 इसके बाद पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 11 भविष्य में उपयोग के लिए RRB Online Form का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Leave a Comment